(c) परागनली बीजाण्ड में प्रवेश के लिए माइक्रोपाइल द्वारा आकर्षित होती है। सिनरजिड कोशिकाओं द्वारा भी आकर्षित करने वाला पदार्थ स्रावित होता है। परागनली सिनरजिड कोशिका के बीज को भेद कर दो माइक्रोन्यूक्लियाई को मुक्त करता है। सिनरजिड कोशिका शीघ्र नष्ट हो जाती है।