(b) सिप्सेला एक द्वि अन्डपी, युक्तान्डपी, अधोवर्ती अन्डाशय से बना शुष्क अस्फुटनशील एकलबीजी फल है। सिप्सेला को अधोवर्ती, कूटफलीय एकीन भी कहते हैं। फलभित्ति बीज से एक बिन्दु पर जुड़ी रहती है किंतु फल एक अधोवर्ती, एककोष्ठीय एवं एकबीजान्डी अन्डाशय से विकसित होते हैं। उदाहरणार्थ सूर्यमुखी, गेंदा। कुछ सिप्सेला में प्रक्रीणन हेतु पैपस होता है, उदाहरणार्थ सोनकस, टैरेक्सेकम।.