एक गाँव की समीपवर्ती झील में कुछ झील में कुछ ही दिनों के भीतर मछलियों की बहुत बड़ी संख्या में मृत्यु हो गयी। इसके लिए निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिए:
(A) निकटवर्ती क्षेत्र में उग रही फसलों के लिए भारी मात्रा में यूरीया तथा फास्फेट उर्वरकों का इस्तेमाल किया गया था
(B) उस क्षेत्र में विमान द्वारा DDT का छिड़काव किया गया था
(C) झील का पानी हरा-हरा तथा बदबूदार हो गया था
(D) झील में आरंभ में पादप-प्लवकों की संख्या घट गयी जिससे प्रकाश-संश्लेषण भी बहुत कम हो गया झील में मछलियों के मरने के ऊपर दिए गए में से दो मुख्य कारण क्या थे?