(a) एक तालाब पारितंत्र में मछलियों, पादपों तथा जानवरों का नाजुक संतुलन रहता हैं तालाब पारितंत्र में मछलियां एक से अधिक पोषण स्तर प्राप्त करती हैं। छोटी मछलियां द्वितीय उपभोक्ता की तरह कार्य करती है तथा ये प्रथमिक उपभोक्ता पर पोषण करती हैं। बड़ी मछलियां तृतीय उपभोक्ता होती हैं ये छोटी-छोटी मछलियों को खाती हैं।