(d) शैवाल तथा अन्य पौधों की त्वरित वृद्धि के लिए कार्बनिक प्रदूषक, पोषण उपलब्ध कराते हैं। शैवाल-छतरी या एलगल-ब्लूम के कारण जल की सतह पर शैवाल ही शैवाल छा जाते हैं जिस कारण जल की सतह के भीतर पनपने वाले पौधों को सूर्य-प्रकाश नहीं मिल पाता और वे मर जाते हैं। ऐसा होने पर अन्य जलीय जीवों को ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा नहीं मिल पाती है। इस स्थिति को यूट्रोफिकेशन कहते हैं।