(b) आकार तथा हरितलवक की संख्या शैवाल के विभिन्न सदस्यों में भिन्न-भिन्न होती है। क्लेमाइडोमोनास में कप आकार का हरितलवक प्रत्येक कोशिका में एक होता है। जिगनेमा में स्टीलेट हरितलवक, प्रत्येक कोशिका में 2 होते हैं। फीता आकार का हरितलवक स्पाइरोगाइराए में पाया जाता है।