25 सेमी. के सामान्य निकट बिन्दु का कोई व्यक्ति ऐसे संयुक्त सूक्ष्मदर्शी जिसका अभिदृश्यक 8.0 मिमी. फोकस दूरी तथा नेत्रिका 2.5 सेमी. फोकस दूरी की है, का उपयोग करके अभिदृश्यक से 9.0 मिमी. दूरी पर रखे बिंब को सुस्पष्ट फोकसित कर लेता है। दोनों लेंसों के बीच पृथकन दूरी क्या है? सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता क्या है?