(a) प्रेरित उत्परिवर्तन बाह्य कारकों की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप होते हैं। ये रासायनिक पदार्थों जिन्हें म्यूटाजेन कहते हैं, के कारण होते हैं। कृषि में म्यूटाजेन्स का उपयोग पौधों में उपज बढ़ाने तथा बीमारी के प्रति अवरोधक क्षमता बढ़ाने में किया जाता है।