हाँ, किसी पोषी स्तर के सभी सदस्यों को हटाने पर उससे नीचे के पोषी स्तरों एवं ऊपर के पोषी स्तरों के लिए अलग-अलग होगा। नीचे के पोषी स्तर के जीवो की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी और ऊपर के पोषी स्तर के जीव पोषण के आभाव में धीरे धीरे मर जाएँगे।
नहीं, किसी पोषी स्तर के जीवों को पारितंत्र को प्रभावित किए बिना हटाना सम्भव नहीं है। अगर ऐसा करने का प्रयास किया गया तो हो सकता है की पारितंत्र में असंतुलन माहौल बन जाए।