पारितंत्र में अपमार्जकों की भूमिका- अपमार्जक (अपघटक सूक्ष्मजीवी) उत्पादकों एवं विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं के मृत शरीर का अपघटन करके जटिल कार्बनिक पदार्थों को सरल कार्बनिक पदार्थों में परिवर्तित कर देते हैं जिनको उत्पादकों (पौधों) द्वारा मृदा में पोषण के लिए अवशोषण कर लिया जाता है। इस तरह अपमार्जक पर्यावरण की सफाई में भूमिका निभाते हैं तथा साथ ही विभिन्न पोषक तत्वों के चक्रण में मदद करते हैं।