निम्नलिखित चार कथनों (A-D) को पढ़िये
(A) नवजात शिशु को कौलॉस्ट्रम ( नवस्तन्य) इस लिए पिलाया जाना चाहिए क्योंकि उसमें ऐन्टीजन प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं।
(B) चिकनगुनिया एक ग्राम निगेटिव जीवाणु के द्वारा होता है।
(C) ऊतक संवर्धन वायरस रहित पौधे प्राप्त करने में लाभदायक सिद्ध हुआ है।
(D) बीयर का उत्पादन किण्विन अंगूर रस के आसवन द्वारा किया जाता है।
उपरोक्त कथनों में कितने कथन गलत हैं?