लघु पोषकों की कमी, ना केवल पादपों की वृद्धि प्रभावित करती है, बल्कि कुछ आवश्यक कार्यों जैसे प्रकाश संश्लेषण व माइटोकान्ड्रियल इलेक्ट्रॉन प्रवाह को भी प्रभावित करती है। नीचे दिये किस समूह के तत्व प्रकाश संश्लेषण व माइटोकान्ड्रियल इलेक्ट्रॉन परिवहन को मुख्यरूप से प्रभावित करेंगे।