लिंगानुपात-प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या को लिंगानुपात कहा जाता है। राजस्थान में लिंगानुपात-2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में लिंगानुपात 928 है जबकि 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों में लिंगानुपात केवल 888 है, जो अत्यन्त कम है। राजस्थान में सर्वाधिक लिंगानुपात डूंगरपुर (994) जिले में एवं सबसे कम धौलपुर (846) जिले में है।