राजस्थान राज्य में साक्षरता की स्थिति-सन् 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान राज्य की कुल साक्षरता 66.11 प्रतिशत है। 76.6 प्रतिशत के साथ कोटा राज्य की सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है जबकि सबसे कम साक्षरता जालोर में 54.9 प्रतिशत है। राजस्थान में पुरुषों में साक्षरता दर 79.19 प्रतिशत है। जबकि महिलाओं में साक्षरता दर 52.12 प्रतिशत है। पुरुष और महिला साक्षरता क्रमशः झुंझुनूं एवं कोटा में सर्वाधिक तथा क्रमश: प्रतापगढ़ व जालौर में न्यूनतम है।