(b) मैंगनीज पादपों की कई कियाओं के लिए आवश्यक है। इनमें से कुछ कियाएं हैं-
- कार्बन डाइऑक्साइड का प्रकाश संश्लेषण में उपयोग ।
- इसका उपयोग प्रकाश संश्लेषण की हिल प्रतिक्रिया में होता है जहाँ जल का विघटन होता है।
- यह क्लोरोफिल के संश्लेषण तथा नाइट्रेट के उपचयन में सहायक होता है।
- मैंगनीज़ वसा बनाने वाले एन्जाइमों को क्रियाशील करता है।
- यह राइबोफ्लेविन, एस्कोरबिक अम्ल और कैरोटीन बनाने में सहायक होता है।
- यह प्रकाश संश्लेषण के दौरान इलेक्ट्रॉन अभिगमन में सहायक होता है।