(d) मीठे पानी का फर्न, एजोला, अपनी पर्ण गुहिकाओं में एनाबीना (नील हरित शैवाल) का पोषण करता है। क्लोरेला एक साधारण हरा शैवाल होता है। नॉस्टाक एक मुक्त-जीवी साएनोबैक्टीरिया होता है जो नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में भाग लेता है। इसी प्रकार टोलीपोथ्थिक्स होता है।