अप्रैल-मई की पहली वर्षा को मैंगो-शावर कहते हैं । मैंगो-शावर से आम को बढ़ने की गति मिलती ही है । हमारे घर-मोहल्ले के लांग जेठ की लू वाली गर्मी से निजात महसूस करते हैं । इस वर्षा से सर्वत्र खुशियाँ छा जाती हैं । बच्चे वर्षा में उछल-कूद मचाने और नहाने का मजा लेते हैं