(a) नर व मादा युग्मकों का संयुग्मन युग्मनज उत्पन्न करता है। युग्मनज का बारम्बार विभाजन विदलन कहलाता है जिससे ठोस मोरूला बनता है। पुन: विभाजन व पुनर्व्यवस्थापन के पश्चात द्रवयुक्त ब्लास्टोमियर्स से घिरी गुहा बनती है, जिसे ब्लास्द्रला कहते हैं। जनन स्तरों की उपस्थिति गेस्टुला को इंगित करती है।