(d) त्रिवलन कपाट ह्दय का एक ऐसा कपाट है जो दायीं आलिंद तथा दायीं निलय के मध्य स्थित होता है। इस वाल्व के खुलने से रक्त का प्रवाह आलिंद से निलय की ओर होती है। यदि किसी कारणवश मानव हृदय का त्रिवलन कपाट अंशतः कार्यविहीन हो जाता है, तो रक्त का प्रवाह फुफ्फुस धमनी में कम हो जाएगा।