(a) पेरीप्लेनेटा (पी. अमेरिकाना भारतीय कॉकरोच) एक कीट है तथा कीटों में बन्द रक्त परिसंचरण नहीं होता। उनका रक्त (जिसे हीमोलिम्फ कहा जाता है ) श्वसन में कोई सहायता नहीं करता। इनके परिसंचरण तंत्र में रक्त वाहिनियां नहीं होती, इसलिए यह खुला तंत्र कहलाता है।