(d) कथन (i) और (ii) सत्य है। कथन (iii) असत्य है क्योंकि परभक्षी प्राणी आखेट स्पीशीज के विलोप का कारण नहीं बनते हैं। परभक्षी तथा आखेट प्राणी का उद्विकास एक साथ हुआ है। कथन (iv) असत्य है क्योंकि पौधों द्वारा निकोटीन, स्ट्रिक्नीन जैसे रसायनों का उत्पादन उनके उपापचयी दोष नहीं होते हैं बल्कि वे उपापचयी कचरा होते हैं।