परमाणु LHS पर संख्या RHS पर संख्या
K 1 1
Br 1 1
Ba 1 1
I 2 2 K तथा Ba पहले से ही संतुलित हैं।
Br और I को संतुलित करने के लिए (i) LHS पर Kbr को 2 से गुना करें। (ii) RHS पर KI को 2 से गुना करें। अत: अब संतुलित समीकरण होगा-$2 KBr ( aq )+ BaI _{2}( aq ) \rightarrow 2 KI ( aq )+ BaBr _{2}( aq )$चरण-3-उपरोक्त समीकरण में परमाणुओं की संख्या को फिर से जांचने पर-परमाणु LHS पर संख्या RHS पर संख्या
Br 2 2
K 2 2
Ba 1 1
I 2 2
उपरोक्त अभिक्रिया में आयनों का आदान-प्रदान हो रहा है, इसलिए इसको द्विविस्थापन अभिक्रिया कहते हैं।चरण-1-कंकाली समीकरण है-$ZnCO _{3}( s ) \rightarrow ZnO ( s )+ CO _{2}( g )$चरण-2-परमाणुओं की संख्या जांचने पर-परमाणु LHS पर संख्या RHS पर संख्या
Zn 1 1
C 1 1
O 3 3
उपरोक्त अभिक्रिया पहले से ही संतुलित है। यह वियोजन क्रिया का उदाहरण है। चरण-1-कंकाली समीकरण हैं-$H _{2}( g )+ Cl _{2}( g ) \rightarrow HCl( g )$चरण-2-परमाणुओं की संख्या जांचने पर-परमाणु LHS पर संख्या RHS पर संख्या
H 2 1
Cl 2 1
उपरोक्त समीकरण को संतुलित करने के लिए- (i) RHS पर HC1 को 2 से गुना कर दें। अत: संतुलित समीकरण हैं-$H _{2}( g )+ Cl _{2} \rightarrow 2 HCl( g )$उपरोक्त अभिक्रिया संयुक्त अभिक्रिया का उदाहरणचरण-1-कंकाली समीकरण हैं-$Mg ( s )+ HCl( aq ) \longrightarrow MgCl _{2}( aq )+ H _{2}( g )$चरण-2-परमाणुओं की संख्या जांचने पर-परमाणु LHS पर संख्या RHS पर संख्या
Mg 1 1
H 1 2
Cl 1 1
उपरोक्त अभिक्रिया को संतुलित करने के लिए- LHS पर HCl को 2 से गुना करें। अब संतुलित समीकरण होगा।$Mg ( s )+2 HCl( aq ) \rightarrow MgCl _{2}( aq )+ H _{2}(g)$यह अभिक्रिया विस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है।