ऊष्मीय वियोजन का उदाहरण: गर्म करने पर कैल्शियम कार्बोनेट का कैल्शियम ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड में विघटित होना
इस अभिक्रिया में ऊर्जा का ऊष्मा के रूप में प्रयोग हो रहा हैं।
प्रकाशीय वियोजन का उदाहरण: प्रकाश में रखने पर सिल्वर क्लोराइड का सिल्वर धातु और क्लोरीन गैस में विघटित होना
इस अभिक्रिया में ऊर्जा का प्रकाश के रूप में उपयोग हो रहा हैं।
विद्युत वियोजन का उदाहरण: जल में से विद्युत् प्रवाहित करने पर इसका हाइड्रोजन गैस और ऑक्सीजन गैस में टूटना
इस अभिक्रिया में ऊर्जा का विद्युत के रूप में उपयोग हो रहा हैं।