(b) इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रक्टति डेविसन और जर्मर द्वारा प्रदर्शित की गयी थी। डेविसन और जर्मर ने एक प्रयोग में पाया कि इलेक्ट्रॉन पुँज को X-किरणों की भाँति किसी क्रिस्टल द्वारा विर्वर्तित (diffract) किया जा सकता है। इसी प्रयोग द्वारा इन्होंने इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति का निर्धारण किया।