(d) नर शार्क में एक जोड़ा आलिंगक (clasper) उपस्थित होता है, जो कि मादा शार्क के क्लोका (शरीर के आंतरिक सतह पर पाया जाने वाला एक छिद्र) में समागम के समय प्रवेश करते हैं। आलिंगक, नर के पेल्विक पक्ष के आंतरिक किनारा पर क्लोएका के नजदीक अवस्थित होता है। आलिंगक का मुख्य कार्य, मादा शार्क के शरीर में अण्डों के निषेचन के उद्देश्य से, शुक्राणु प्रवेश कराना है। मादा शार्क में आलिंगक अनुपस्थित होता है।