(c) सिल्वर मछली (इन्सेक्टा), बिच्छू (एराकनिडा) केकड़ा (क्रस्टेशिया) व मधुमक्खी (इन्सेक्टा) सभी संघ आर्थोपोडा से संबंधित हैं, जिसमें संयुक्त उपांगों की उपस्थिति अभिलाक्षणिक गुण होता है। विष ग्रन्थि केवल बिच्छू में पायी जाती है। संयुक्त नेत्र व कायान्तरण कीटों का लाक्षणिक गुण है।