(d) फैसियोंलस एक प्रकार का फ्लैटवर्म है जिसमें केवल एक ही दैहिक गुहा पायी जाती है जो बाहर की ओर खुलती है। यह दोनों ही प्रकार के, भोजन ग्रहण करना तथा अपाच्य खाद्य पदार्थ को शरीर से उत्सर्जित करने का कार्य संपन्न करता है। यह अंध थैला प्लान (Blind Sac Plan) से भी जाना जाता है।