(d) ज्ञात रोगाणुओं में से वायरायड सबसे छोटे आकार के होते हैं। ये नग्न, गोलाकार तथा इनका RNA एकल तंतुवत् होता है जो प्रोटीन को कूट बद्ध नहीं करते हैं, फिर भी ये उस समय स्वायततापूर्वक प्रतिलिपिकरण में भाग लोते हैं, जब ये मेजबान पादप में प्रवेश करते हैं। वायराइड केवल पादपों को संक्रमित करते हैं। उनमें से कुछ महत्वपूर्ण फसलों को रोगग्रस्त करते हैं जबकि कुछ अप्रभावी बने रहते हैं।