(b) जब एक जीवाणु से आनुवांशिक पदार्थ दूसरे जीवाणु में प्रत्यक्ष रूप से जाता है तो इसे ट्रान्सफारमेशन (Transformation) कहते हैं। जब एक जीवाणु से आनुवंशिक पदार्थ दूसरे जीवाणु में संयुग्मन नलिका द्वारा होता है तो उसे Conjugation (संयुग्मन) कहते हैं। जब एक जीवाणु से दूसरे जीवाणु में आनुवंशिक पदार्थ बैक्टिरियोफेज (फेज विषाणु) द्वारा पहुँचता है तो उसे ट्रान्सडक्शन कहते हैं।