(c) प्रेयरी घास के मैदान हैं जबकि एपिफाइट्स (लताएं) मरूस्थल में पैदा होते हैं। दुंड्रा प्रदेशों में साल के अधिकतर समय भूमि बर्फ से ढंकी रहती है। इसे परमाफ्रोस्ट कहते हैं। अफ्रीका के सवाना क्षेत्र में बबूल और कीकर (अकेशिया) बहुतायत से पाए जाते हैं। कोनी वन में एक ही समय पर सभी वृक्षों से पत्तियां नहीं गिरती हैं जिस कारण वन सदाबहार बने रहते हैं।