(a) कांड्रिवथीज वर्ग के सदस्यों का अंतःकंकाल उपास्थियों से निर्मित होता है। ज्यादातर स्तनधारी प्राणी शिशुओं को जन्म देते हैं परन्तु प्लेटीपस तथा एकिडना अण्डज हैं। अग्नाथा वर्ग के प्राणी जबड़े विटीन होते हैं। ज्यादातर सरीसृप वर्ग के प्राणियों के हृदय तीन वेश्मी होते हैं। मगरमच्छ का हृदय चार वेश्मी टोता टै। कछुए का हृदय तीन वेश्मी होता है, परंतु एकल निलय में अधूरी भित्ती टोती है। अतः उनके हृदय क्रियात्मक रूप से चार वेश्मी टोता टै।