(d) मंगफली तथा अनार में क्रमशः बीजपत्र तथा बीजचोल खाए जाने योग्य भाग होते हैं। एक बीजपत्र किसी पौधे के बीज के अन्दर भ्रूण का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। अंकुरित होने पर बीजपत्र नए पौधे की पहली पत्ती बनता है। बीजचोल एक बीज का मोटा तथा कड़ा बाहरी आवरण होता है।