(b) एग्रोबैक्टीरियम ट्यमिफेकेन्स द्विबीज पत्री पौधों के लगभग 140 प्रजातियों में क्राउन गॉल बीमारी का कारक है जिसमें ट्यूमर बनता है। यह बीमारी एक डी. एन. ए. प्लाज्मिड (टीआई प्लाज्मिड) द्वारा होती है जिसे यह जीवाणु संवहन करता है और पौधों तक पहुंचाता है। टीआई प्लाज्मिड का उपयोग पादप जीन यांत्रिकी में एक वेक्टर के रूप में किया जाता है जिसकी सहायता से कोई जीन पौधों में डालकर ट्रांसजीनी पादप तैयार किया जा सकता है।