(b) ट्रान्सजीनिक प्राणी वे होते हैं जिनकी सभी कोशाओं में बाहय DNA होता है। ट्रांसजीनिक जीव निषेचित अंडे या भ्रूण में जीन या DNA के स्थानान्तरण द्वारा उत्पन्न होते हैं। इसका उपयोग दवाइयां बनाने तथा अधिक उपज वाली फसल उगाने और अधिक दूध, ऊन देने वाले मवेशियों के विकास में किया जाता है।