नीचे दिये जा रहे चार कथनों (i-iv) का अध्ययन कीजिए
(i) एक शेर जो हिरन को खा रहा है और एक गौरख्या जो दाना चुग रही है, ये दोनों ही उपभोक्ता होने के रूप में पारिस्थितिकी की दृष्टि से समान हैं।
(ii) परभक्षी स्टारफिश पाइसंस्टर कुछ अकशेरुकियों की स्पीशीज विविधता बनाये रखने में सहायता करती है।
(iii) परभक्षी प्राणी अंततः आखेट स्पीशीज के विलोप का कारण बन जाते हैं।
(iv) पौधों द्वारा निकोटीन, स्ट्रिक्नीन जैसे रसायनों का उत्पादन उनके उपापचयी दोष होते हैं। इनमें से दो सही कथन कौन से हैं?