(c) आक्सीकरणी फास्फोरिलन की रसोपरासरणी युगलन परिकल्पना ब्रिटेन के जैव रसायन शास्त्री पीटर मिचेल ने माइटोकान्ड्रिया की भीतरी कला में इलेक्ट्रान परिवहन तंत्र के माध्यम से इलेक्ट्रानो का स्थानान्तरण होता है तब इलेक्ट्रान माइटोकान्ड्रिया की दोनों कलाओं के मध्य के स्थान में सक्रिय रूप से जाते हैं जिसके कारण इसमें मैट्रिक्स की तुलना में इलेक्ट्रानों का अधिक सांद्रण हो जाता है। इसके फलस्वरूप भीतरी कला में एक वैद्युतरासायनिक विभव के स्थापित हो जाने से प्रोटॉन्स मैट्रिक्स में वापस पहुँच जाते हैं।