(c) प्रोजस्ट्रोन एक स्टीराइड हार्मोन है जो कि कार्पस ल्यूटियन द्वारा स्रावित होता है। यह गर्भाशय की एन्डोमेटरियल लाइनिंग में होने वाले अस्थायी परिवर्तनों के लिए जिम्मेदार होता है। पुटिका उद्दीपन हार्मोन, जो कि पीयूष ग्रन्थि के अग्रपिण्ड द्वारा स्रावित होता है। मानव वृषणों में शुक्राणु जन्म के उद्दीपन के लिए जिम्मेदार होता है ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन वृषणों की लीडिग कोशिकाओं को टेस्टोस्टीरोन स्रावित करने के लिए सक्रिय करता है।