(b) प्लेनेरिया प्लेटिहेल्मिनथीज संघ का सदस्य है। इसमें पुनर्जनन, या पुनरुत्पादन या पुनरुद्भवन की अपूर्व क्षमता होती है। पुनरुत्पादन के अन्तर्गत जीव का क्षतिग्रस्त भाग से कोशिका दीर्घीकरण द्वारा नवीन ऊतकों का निर्माण होता है, जिसके फलस्वरूप नवीन जीव उत्पन्न हो जाता है।