प्रारम्भिक जीविका निर्वाह कृषि | वाणिज्यिक कृषि |
प्रारम्भिक जीविका निर्वाह कृषि भूमि के छोटे टुकड़ों पर आदिम कृषि औजारों जैसे लकड़ी के हल, डाओ (dao) और खुदाई करने वाली छड़ी तथा परिवार अथवा समुदाय श्रम की मदद से की जाती है। | वाणिज्यिक कृषि आधुनिक निवेशों, जैसे-अधिक पैदावार देने वाले बीजों, रासायनिक उर्वरकों तथा कीटनाशकों के प्रयोग द्वारा की जाती है। |