(a) प्रेरक न्यूरॉन द्वारा पेशी तन्तु का उद्दीपन तन्त्रिका पेशी जंक्शन पर होता है। तन्त्रिका पेशी जंक्शन मोटर ( चालक) तन्त्रिका एवं तन्तु या पेशी कोशओं को जोड़ता है। तन्त्रिका पेशी जंक्शन पर तन्त्रिका कोशा, पेशी तन्तु को सिकुड़ने हेतु कार्यशील बनाती है। तन्त्रिका तथा पेशी तन्तु के सम्पर्क वाला यह भाग (स्थान) न्यूसेमस्कुलर जंक्शन या मोटर एवं प्लेट स्थान कहलाता है।