निम्नलिखित चार कथनों (A-D) को पढ़िए-
(A) फोटोफॉस्फोरिलेशन तथा ऑक्सीडेटिव फॉस्फोरिलेशन, दोनों में कला के आर पार प्रोटोनों का श्रमसाध्य अभिगमन होता है।
(B) द्विबीजपत्री तनों में नई ऐधा द्वितीयक वृद्धि के समय परिरंभ की कोशिकाओं से बनती है।
(C) ग्लोंरीओसा तथा पीटूनिया के पुष्पों में पुंकेसर पृथक होते हैं।
(D) सहजीवी नाइट्रोजन योगिकीकार मृदा में स्वतंत्र अवस्था में भी पाये जाते हैं।
उपरोक्त कथनों में कितने कथन सही है?