राजस्थान का रेल परिवहन ,
(i) राज्य में रेल परिवहन का विकास-राजस्थान में पहली रेल सन् 1874 ई. में बांदीकुई (दौसा) से आगरा फोर्ट (उत्तर प्रदेश) के बीच चलाई गई थी, तब से राज्य में
लगातार रेल परिवहन का विकास हो रहा है। वर्तमान मेंराज्य में रेलमार्ग की कुल लम्बाई लगभग 6000 किलोमीटर
(ii) रेलवे जोन-राजस्थान में दो रेलवे जोन हैं,
- उत्तरी पश्चिमी रेलवे जोन और
- पश्चिमी मध्यरेलवे जोन।
(iii) रेलवे मंडल-राज्य में कुल पांच रेलवे मंडल हैं। येहैं--जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और कोटा।
(iv) अधिकांश रेल परिवहन-राजस्थान का अधिकांश रेलपरिवहन भारत के उत्तरी-पश्चिमी रेलवे मंडल में सम्मिलित
है, जिसका मुख्यालय जयपुर है। जयपुर में उत्तम शहरीयातायात के लिए मेट्रो रेल की शुरुआत जून, 2015 से की गई है।