राजस्थान के उष्ण कटिबंधीय कटीले वनों की विशेषताएँ :
• यहाँ तापमान अधिक एवं वर्षा कम होती है। -
• इस क्षेत्र में वृक्षों की पत्तियाँ छोटी होने के कारण वाष्पीकरण कम मात्रा में होता है।
• पेड़ों की जड़ें गहरी होती हैं, जिससे ये जमीन के काफी नीचे से पानी प्राप्त कर सकते हैं।
• राज्य वृक्ष-खेजड़ी (कल्पवृक्ष), राज्य पुष्प-रोहिड़ा व अत्यंत पौष्टिक सेवण घास इत्यादि इसी क्षेत्र में प्राप्त होते हैं।