राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में हाड़ौती का पठार स्थित है। यह राज्य का सबसे बड़ा पठार है। इसके अलावा राजस्थान के अन्य पठारों में प्रमुख हैं-सिरोही में स्थित उड़िया एवं आबू पठार, उदयपुर एवं राजसमंद में स्थित भोराट का पठार, चित्तौड़गढ़ में स्थित मेसा पठार, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा जिले के पूर्वी भाग में स्थित उपरमाल और उदयपुर एवं प्रतापगढ़ में स्थित कांठल का पठार आदि।