(a) रेस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लिएजेज एक प्रकार के एंजाइम हैं जो DNA अणु के भीतर-भीतर विशिष्ट स्थ्लों पर काट लगा सकते हैं। ये आणविक कँची के रूप में कार्य करते हैं। यह DNA डुप्लेक्स में पौलिंड्रोम (Palindrome) स्थल पर एक विशेष बेस अनुक्रम पर कार्य करता है तथा इसे छोटे भागों में काटता है।