(d) एच टेमिन तथा डी बल्टीमोर (1970) ने टयूमर विषाणु की खोज की जिसका आनुवांशिक पदार्थ RNA पोषद की कोशिका में RNA से पहले DNA बनाता है। यह क्रिया जिसमें DNA बनते हैं उसे रीवर्स ट्रान्सक्रिपसन कहते हैं। इसके लिए रीवर्स ट्रान्सक्रिपटेज की आवश्यकता होती है।