(a) सभी विषाणुओं की संरचना न्यूक्लियोप्रोटीन से होती है। न्यूक्लिक अम्ल (DNA तथा RNA) आनुवंशिक पदार्थ होता है। किसी एक विषाणु में DNA या RNA आनुर्वशिक पदार्थ होता है, परन्तु एक विषाणु में दोनों नहीं होते। एक पूर्ण विषाणु को विरियोन कहते हैं इसमें न्यूक्लिक अम्ल (DNA या RNA) सुरक्षित प्रोटीन आवरण द्वारा घिरा रहता है, जिसे कैप्सिड कहते हैं। ये समान एक रूपी प्रोटीन उपइकाइयों के बने होते हैं ये प्रोटीन उपइकाइयां कैप्सोमियर कहलाती हैं।