साइबर सुरक्षा से आशय-साइबर सुरक्षा एक तरह की सुरक्षा है जो इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टम के लिए होती है। इसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा को साइबर अपराध से बचाने एवं सुरक्षित रखने का काम कम्प्यूटर विशेषज्ञ और आईटी के प्रशिक्षित लोग करते हैं। साइबर सुरक्षा हमलों के प्रकार साइबर सुरक्षा हमलों के प्रमुख प्रकार अनलिखित हैं-
(1) रेनसमवेएर-यह एक तरह का वाइरस होता है जो कि अपराधी द्वारा लोगों के कम्प्यूटर और सिस्टम में हमला करके फाइलों को नुकसान पहुंचाता है। इसके बाद अपराधी कम्प्यूटर या सिस्टम के मालिक से फिरौती/रिश्वत लेता है और उसी के बाद उसके सिस्टम को छोड़ता है।
(2) मालवेएर-यह कम्प्यूटर की किसी फाइल या फिर प्रोग्राम को नुकसान पहुंचता है, जैसे कि कम्प्यूटर वाइरस, वोर्म, ट्रोजन आदि।
(3) साइबर धोखाधड़ी-इसमें वार्तालाप के माध्यम से चालाकी से लोगों को जाल में फंसाया जाता है, ताकि उनके निजी डाटा, पासवर्ड आदि की जानकारी ली जा सके। फिशिंग व स्पूफिंग इसके उदाहरण हैं ,
(i) फिशिंग-यह एक तरह का ठगी का तरीका है जिसमें लोगों को प्रतिष्ठित या विश्वस्त संस्थानों के नाम से फर्जी ई-मेल भेजे जाते हैं जिससे कि उन्हें यह लगे कि ये मेल किसी अच्छी संस्था से आया है। इस तरह के मेल का उद्देश्य जरूरी डाटा को चुराना होता है।
(ii) स्पूफिंग-इसमें ठगी करने वाला व्यक्ति किसी वैध व्यवसाय, पड़ौसी या विश्वस्त होने के बहाने से किसी अन्य की पहचान या व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करता है।
साइबर सुरक्षा के उपाय साइबर सुरक्षा के प्रमुख उपाय निम्नलिखित हैं ,
- साइबर सुरक्षा के लिए अपने पासवर्ड या ए.टी.एम. पिन समय-समय पर बदलते रहें तथा किसी को नहीं बताएँ।
- अपने कम्प्यूटर व लैपटॉप में नवीनतम एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें।
- किसी को भी फोन या ई-मेल पर व्यक्तिगत जानकारी न देवें।
- ए.टी.एम. व बैंक खातों से संबंधित धोखाधड़ी की सूचना तत्काल संबंधित बैंक को दें।
- साइबर अपराध की स्थिति में नागरिक नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं