(b) असंगजनन (Apomixis) एक प्रकार का अलैंगिक प्रजनन प्रक्रिया है जिसमें पादप भ्रूण का विकास बिना निषेचन के ही हो जाता है। यद्यपि सामान्य तौर पर बीज निषेचन का परिणाम होता है परंतु कुछ पादपों में बिना निषेचन के ही बीज पैदा करने की क्षमता होती है, उसे असंगजनन कहते हैं। साइट्रस पौधों में असंगजनन द्वारा भूरण का विकास मातृ कोशिका जैसे न्यूसेलस तथा बीजांडकाय (Integument) के द्वारा होता है। इस प्रकार के भ्रूण को एडव्वेरिण भ्रूण (Adventive embryony) कहते हैं।