सौर ऊर्जा-राजस्थान एक गर्म प्रदेश है, अत: यहाँ सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग सम्भव है। अधिकाधिक गर्मी से सौर ऊर्जा उत्पाद की संभावना बढ़ जाती है। सौर ऊर्जा का उपयोग ऊर्जा संयंत्र, स्ट्रीट लाइट, सोलर कुकर, वाटर हीटर्स आदि में किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा से चलित छत सौर ऊर्जा संयंत्रों एवं घरेलू उपकरणों पर वित्तीय सहायता देकर, इनके उपयोग को बढ़ावा दिया | जा रहा है। जोधपुर के भाडला में देश के सबसे बड़े सोलर | पार्क की स्थापना की गई है।